यूपी में तेजी से तबादले- नोएडा से भी गए तीन बड़े अफसर : 8 IPS 18 ASP का ट्रांसफर, किसको मिली कहां तैनाती, देखिए पूरी लिस्ट…
Google Image / Symbolic Image
Noida / Lucknow: उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारियों के तबादले की घड़ी में रविवार को (IPS Officers) और पुलिस अफसरों के महत्वपूर्ण तबादलों का ऐलान हुआ है। इस समय देशभर में आम चुनाव और अधिसूचना की घोषणा की जा रही है, जिसके मद्देनजर विभिन्न प्रदेशों में पुलिस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश में रविवार को 8 (IPS) ऑफिसर, 18 (ASP), और 39 (DSP) का तबादला किया गया है। इसमें गौतमबुद्ध नगर से एडिशनल (DCP) दिनेश कुमार सिंह, कृष्णकांत सरोज, और (ACP) पवन गौतम शामिल हैं। इसके साथ ही, नोएडा में नए (ACP) की नियुक्ति भी हुई है।
Join WhatsApp Group Now
गौतमबुद्ध नगर से एडिशनल (DCP) दिनेश कुमार सिंह को लखनऊ भेजा गया है, जबकि साइबर क्राइम अधीक्षक कृष्णकांत सरोज को गौतमबुद्ध नगर से वाराणसी तबादला किया गया है। इसके साथ ही, अपर पुलिस आयुक्त पवन गौतम को खीरी में तैनाती मिली है। नोएडा में नए (ACP) के रूप में नियुक्त हुए अधीक्षक भी शहर को और मजबूत बनाने के लिए तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही, (DSP) राज कुमार मिश्र गौतमबुद्ध नगर में सहायक पुलिस आयुक्त बनाये गए हैं।
इन आईपीएस ऑफिसर का हुआ तबादला
शासन से जारी लिस्ट के मुताबि क, 8 आईपीएस ऑफिसरों में अभिनव त्यागी को प्रयागराज से कुशी नगर, आदित्य बंसल को मेरठ से मुजफ्फरनगर, चिराग जैन को प्रयागराज से आजमगढ़, विक्रम दह या को झांसी से पीलीभीत, अनुकृति शर्मा को बुलंदशहर से संभल, अभिजीत कुमार को बरेली से फतेहपुर, मानुष पारीक को गोरखपुर से अंबेडकरनगर, मनोज कुमार रावत को बुलंदशहर से गोंडा भेजा गया है।
यह सभी तबादले उत्तर प्रदेश पुलिस में नए दृष्टिकोण और ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए किए गए हैं। इनमें से प्रमुख तबादले गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल (DCP) दिनेश कुमार सिंह के हैं, जो अब लखनऊ में तैनात होंगे। इनके साथ ही, साइबर क्राइम अधीक्षक कृष्णकांत सरोज को गौतमबुद्ध नगर से वाराणसी भेजा गया है, जहां उन्हें साइबर क्राइम के क्षेत्र में कार्य करने का मौका मिलेगा।
अपर पुलिस आयुक्त पवन गौतम को खीरी में तैनाती मिलने से खीरी जनता को भी सुरक्षित और विशेषज्ञता से लबालब होने की आशा है। यह तबादला खीरी जनपद के पुलिस सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए किया गया है
यह भी पढ़े….
Join Muthoot Finance Walkin Interviews for Multiple Roles – View & apply
Revolut – Join as a Quality Analyst (Support)! – Work From Home – View & apply
Noida News :- Loksabha चुनाव 2024 में नोएडा के अनिल यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब लखनऊ से संभालेंगे प्रदेश की कमान – Click Here
IBM : Free Stem Courses! – view & apply
Sunny Leone का खाने का सफर: नोएडा में पहले रेस्टोरेंट की शुरुवात – Click Here
Paytm Is Hiring – as a Junior Advertisement Expert – View & apply
Join Olam’s Dynamic Team as a Business Analyst – View & apply